– हिंदू समाज की परंपराओं व भारतीय परिवार व्यवस्था को लेकर दो प्रस्ताव पारित
– हिमाचल सह प्रांत कार्यवाह डॉक्टर चंद्र प्रकाश ने हमीरपुर में दी विस्तृत जानकारी
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक हाल ही में ग्वालियर में आयोजित की गयी । बैठक के दौरान विभिन्न सत्रों में हुई चर्चा की जानकारी मीडिया को प्रदान करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिमाचल सह प्रांत कार्यवाह डॉक्टर चंद्र प्रकाश ने कहा कि सत्र में पहले दिन सबरीमाला देवस्थान मामले में केरल सरकार द्वारा धार्मिक परंपरा और आस्थावान लोगों पर की जा रही ज्यादती एवं आज के भौतिकतावादी दौर में परिवार व्यवस्था को बनाए रखने पर प्रस्ताव रखे गए। उन्होंने बताया कि सबरीमाला देवस्थान मामला सदियों पुरानी धार्मिक परंपरा से जुड़ा है और इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के दखल की आड़ लेकर केरल सरकार द्वारा हिन्दू श्रद्वालुओं के साथ ज्यादाती की जा रही है। इस विषय को लेकर संघ समाज के बीच जाएगा। बैठक के दूसरे प्रस्ताव में वर्तमान परिस्थितियों में टूटती परिवार व्यवस्था को बनाए रखने का विषय भी रखा गया। पत्रकारों से बात करते हुए डॉक्टर चंद्र प्रकाश ने बताया कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक संघ कार्य के संबंध में निर्णय लेने वाली सबसे बड़ी संस्था है। उन्होंने बताया कि इसकी बैठक वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। यह बैठक एक साल दक्षिण में, एक साल उत्तर में एवं तीसरे वर्ष नागपुर में रखी जाती है। जहां प्रति दो हजार कार्यकर्ताओं पर एक प्रतिनिधि का चयन किया जाता है। यह बैठक संगठन दृढ़ीकरण एवं विविध प्रांतों के विशेष कार्य, प्रयोग एवं अनुभव साझा करने की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।