• Sat. Nov 23rd, 2024

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार

Byjanadmin

Mar 15, 2019

दुकानदार भी लगे दुकानें सजाने

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

17 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू मैदान में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के लिए चल रही तैयारियों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। मेला मैदान में प्लाटों के आवंटन के उपरांत जहां प्लाट घारकों ने अपनी दुकाने लगाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है वहीं पर सांस्कृतिक संध्याओं के लिए वाटर पू्रफ पंडाल बनाया जा रहा हैं ताकि मौसम की विपरित परिस्थितियों का दर्शकों पर कोई प्रभाव न पड़े और कार्यक्रम में भी कोई अवरोध न पैदा हो। जिला मे प्रथम बार आयोजित किए जाने वाले सरस मेले की तैयारियां भी पूरे जोशे-खरोश पर हैं। सरस मेला 17 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। मेले में देश के विभिन्न प्रदेशों की पारम्परिक उत्पादों की प्रदर्शनियां व हस्त कला से निर्मित विभिन्न वस्तुओं की बिक्री इस वर्ष नलवाड़ी मेला के नए आयोजनों में शुमार होकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। सरस मेले को आकर्षक बनाने के लिए लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला द्वारा प्रायोजित विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार अपने प्रदेशों की अनुपम सतरंगी छटा बिखेरेंगे। मेले की पारंपरिक रस्मों के निर्वहन के लिए पशु इत्यादि प्रदर्शिनियों के लिए भी स्थान आवंटित किए जा चुके हैं जबकि मेले के विशेष आर्कषण कुश्ती के लिए भी अखाड़े का कार्य भी अंतिम चरण में हैं। विगत वर्षों की भान्ति इस वर्ष भी विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को आमंत्रित किया जा रहा है तथा महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *