• Sat. Nov 23rd, 2024

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट

Byjanadmin

Mar 15, 2019

प्रतियोगिता के विजेता को ट्राफी व 51 हजार रूपए

उपविजेता को 31 हजार रूपए


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

जिला क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को अपना हुनर दिखाने के उद्देश्य से बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणु क्रिकेट मैदान में आगामी राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता को ट्राफी व 51 हजार रूपए की राशि नकद बतौर ईनाम दी जाएगी। जबकि उपविजेता को 31 हजार रूपए की राशि नकद बतौर ईनाम दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 22 मार्च से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के ड्रा 21 मार्च को मैदान परिसर में ही निकाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर मैच के समापन पर मैन आफ द मैच अवार्ड दिया जाएगा। जबकि सीरीज समापन पर बैस्ट बैटसमैन, बैस्ट बॉलर, बैस्ट आल राउंडर, बैस्ट विकेट कीपर का अवार्ड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मैच 15-15 ओवर का खेला जाएगा तथा सैमीफाइनल व फाइनल मुकाबला 20-20 ओवर का होगा। प्रतियोगिता में अनुशासन बना रहे इसके लिए नियमों की जानकारी देते हुए सचिव एवं आयोजक विशाल जगोता ने बताया कि प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी और अपांयर का निर्णय सर्वमान्य और अंतिम होगा। इस प्रतियोगिता में सिर्फ जिला बिलासपुर के स्थायी खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। प्रत्येक टीम में वर्ष 2015 के बाद जिला बिलासपुर से अंडर-19 व सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले केवल तीन ही सदस्य किसी टीम से खेल पाएंगे। टूर्नामेंट के ड्रा 21 मार्च 2019 को लुहणु क्रिकेट मैदान में शाम चार बजे डाले जाएंगे। इस दौरान प्रत्येक टीम का एक सदस्य का वहां पर होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मैच के समय और निर्णय में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता व बदलाव स्वीकार नहीं होगा। विशाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक टीम का प्रवेश शुल्क पांच हजार रूपए होगा जबकि प्रवेश पाने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2019

इन स्थानों पर टीमों करवा सकती हैं अपना पंजीकरण

लुहणु क्रिकेट मैदान बिलासपुर, कमल महाजन महाजन डेंटल क्लिनिक घुमारवीं, जितेंद्र ठाकुर ठाकुर फर्नीचर हाउस कंदरौर, मनोहर ठाकुर ठाकुर ब्रदर्स ब्रह पुखर व यशपाल राणा हर्षित मोबाईल बरठीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *