• Sat. Nov 23rd, 2024

वाहन ट्रैकिंग सिस्टम/जीपीएस स्थापित करने के लिए 22 मार्च तक सीलबंद निविदाएं आमंत्रित

Byjanadmin

Mar 19, 2019

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार ने लोक सभा चुनाव -2019 के लिए किराए के आधार पर वाहन ट्रैकिंग सिस्टम/जीपीएस स्थापित करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से 22 मार्च 1 बजे तक सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की है। उन्होंने बताया कि निविदाएं निर्धााित समयावधि में निर्वाचन कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि निविदाएं उसी दिन सांय 3 बजे ठेकेदार/ सेवा प्रदात्ताओं के समक्ष एडीएम के कार्यालय में खोली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि वाहन ट्रैकिंग सिस्टम/जीपीएस सैक्टर मैजिस्ट्रेट/सैक्टर अधिकारी/ सटैटिक सर्विलेंस टीम/ फलाईग स्क्वायड के लिए तैनात किए गए है उनके वाहनों पर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्य शर्ते सेवा प्रदाता को प्रति पीस जीएसटी सहित दर्शाना होगा। उन्होंने बताया कि 3 महीने की अवधि के लिए कम से कम 60-70जीपीएस इकाइयों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए दरों को दर्शाना होगा। उन्होंने बताया कि वीटीएस/जीपीएस सिस्टम सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारी के मुख्यालय में स्थापित करना होगा। उन्हांने बताया कि सेवा प्रदाता को एक तकनीकी व्यक्ति को भी उपलब्ध करवाना होगा जो वाहन की आवाजाही में जीपीएस और ट्रैक को सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि अन्य शर्ते मौके पर बता दी जाएगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *