राष्ट्रहित मे सही नेता चुनने का किया संकल्प
राष्ट्रहित के लिए चौकीदार वन्स मोर अभियान का आयोजन करती नेहा जट्ट चौधरी
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर के ऋषिकेश से सम्बन्ध रखने वाली मॉडल और एक्टिवस्ट नेहा जट्ट चौधरी ने दिल्ली मे राष्ट्रहित के लिए चौकीदार वन्स मोर अभियान का आयोजन दिल्ली के जंतर – मंतर व इंडिया गेट मे किया । नेहा जट्ट चौधरी का कहना है कि भारत एक सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है तथा विशव मे चौथे नंबर की महाशक्ति व दूसरे नंबर पर एक्टिव सैनिको वाला देश है । ऐसे मे अगर हम देश मे साहसी नेता नहीं चुनेंगे तो देश का भविष्य खतरे मे पड़ सकता है । उन्होंने पार्टी और पॉलिटिक्स से हटकर व्यक्तिगत स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन व अंतराष्ट्रीय सोशल एक्टिविस्ट के मार्गदर्शन मे अभियान कि शुरुआत की तथा युवाओं को नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए प्रेरित किया ।
नेहा द्वारा चलाया अभियान गैर राजनैतिक…..
नेहा चौधरी का कहना है कि उनके द्वारा चलाया अभियान पूरी तरह गैर राजनैतिक है। उन्होंने कहा कि वो किसी पार्टी की समर्थक नहीं है । उन्होंने कहा कि पुलवामा घटना के पश्चात मोदी के साहसिक निर्णयों व प्रभावशाली वयक्तित्व से यह भरोसा है कि 2014 मे देश की जनता ने मोदी को चुनकर कोई गलती नहीं की । उन्होंने कहा कि देश को पुनः आवश्यकता है कि देश के नागरिक पुनः चौकीदार वन्स मोर के संकल्प के साथ मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री चुने । |इस अवसर पर सेलेब्रटी मेटोक लेहाज़ी, एशिया कंटेंट दीपक राजपूत, मिस टीना एशिया कंटेंट, डॉ महेश यादव, प्रीती यादव, विशेष रूप से उपस्थित रहे ।