स्कूल में उत्सव का माहौल, अनुभवी शिक्षकों को दिया कामयाबी का श्रेय
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए जिला में तेजी से अग्रसर हो रहे कोल वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा स्मृति ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर सातवां स्थान हासिल किया। स्मृति ने कुल अंक 700 में से 685 अंक प्राप्त कर 97.85 प्रतिशत हासिल किए हैं। इसके अलावा स्कूल के के छात्र अमित चौधरी ने 91 प्रतिशत रितिका ने 86.71 प्रतिशत और शिवांगनी ने 84. 71प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक निदेशक ने बधाई देते हुए इसे स्कूल के लिए एक मिसाल बताया तथा कहा कि स्मृति ने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कहा स्मृति अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में सबसे ज्यादा समय पढ़ाई को देती है जबकि खाली समय में उसे समाचार पत्र पढऩा अच्छा लगता है। स्मृति आगे चलकर प्रशासनिक अधिकारी बनकर सेवाएं देना चाहती है। स्मृति एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखती है इनके पिता प्रमोद चंद श्रमिक का काम करते है जबकि माता निशा देवी गृहणी है। स्मृति ने अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल के प्रबंध निदेशक सुभाष चंद , प्रिंसीपल कालिदास , अध्यापकों व माता पिता को दिया । स्मृति की इस उपलब्धि से न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे इलाके में उत्सव का माहौल है।