• Sun. Dec 14th, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी सांसद से पूछे कुछ सवाल

Byjanadmin

Apr 30, 2019

किरतपुर नेरचौक फोर लेन का निर्माण कार्य क्यों बंद

बिलासपुर लेह रेलवे कहाँ है

बिलासपुर के लिए कोई भी एक बड़ा प्रोजेक्ट क्यों नही ला पाए

बिलासपुर के अस्पताल में पड़ी मशीनें क्यों खराब हैं

लोकसभा क्षेत्र के युवाओं के रोजगार के लिए क्या कदम उठाए

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का गांव अवारी, बल्लु, देलग, पड्यागल, तड़ौन, कोट, रिवाल ताल, पंतेहड़ा, मरहाना, ढौ (भपराल), ठंडोडा, देहलवीं, बधाघाट, अंबेडकर वार्ड घुमारवीं, हारकुकहार में चुनाव प्रचार में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी व हमीरपुर के सांसद से कुछ सवाल पूछे है जिनमें से पहला सवाल किरतपुर नेरचौक फोर लेन का निर्माण कार्य क्यों बंद है। बिलासपुर लेह रेलवे कहाँ है। बिलासपुर के लिए कोई भी एक बड़ा प्रोजेक्ट क्यों नही ला पाए। जिला बिलासपुर के अस्पताल में पड़ी मशीनें क्यों खराब हैं। ऊना हमीरपुर रेल का काम जो पिछले 10 सालों से चल रहा है वो कहाँ तक पहुंचा। अपने लोकसभा क्षेत्र के युवाओं के रोजगार के लिए क्या कदम उठाए हैं। हमीरपुर के लिए एनआईटी
, मेडिकल कॉलेज, एचपीटीयू जैसे संस्थान लाये बिलासपुर के लिए कोई एक संस्थान एम्स बिलासपुर को भी आप अपनी उपलब्धि बताते हो वो भी पूर्व में केंद्र व प्रदेश की कांग्रेस सरकारों की देन है उसको भी आप हमीरपुर ले जाना चाहते थे, क्या बिलासपुर के लोगों ने आपको वोट नही दिए। हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र में कितने गांव को आपने अपने सांसद निधि से सड़क से जोड़ा। आपने पिछले 10 सालों से अपने सांसद निधि का कितना प्रतिशत जिला बिलासपुर में लगाया और आपसे इस बार हम क्या उम्मीद कर सकते हैं कि आप गरीब और युवाओं के लिए क्या ठोस कदम उठाएंगे। घुमारवीं में खुले रेशम अनुसंधान केंद्र की दर्जा क्यों घटाया तथा हटवाड़़ के विस्तार केंद्र को क्यों बंद किया? पडयालग में बन रहे कोल्ड स्टोर का 80% काम पूरा होने के बाद पिछले 4 साल से काम बंद क्यों पड़ा है क्या आप ने इन मुद्दों को कभी संसद में उठाया और सबसे ज्यादा जरूरी जो कोठी गांव को आपने गोद लिया था वो अभी भी गोद में ही है या चल पड़ा। आपसे ज्यादा काम तो वहां के प्रधान और लोगों ने मिल के कर लिए होंगे। राम लाल ठाकुर ने सांसद घुमारवीं विधानसभा में उनकी नाकामियां भी गिनवा दी, उन्होंने कहा कि उत्तरी भारत का सबसे बड़ा रेशम अनुसंधान केंद्र का विस्तार पटल बंद करवा दिया, राजेश धर्माणी के प्रयासों से केंद्रीय विद्यालय कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा की दिया था लेकिन अनुराग ठाकुर अभी तक न उस केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया करवा पाये और न ही कोई पैसे का प्रावधान करवा पाये, यह केंद्रीय विद्यालय अभी भी किराये के भवन में चल रहा है, हैरानी की बात तो यह है कि सांसद जबाब देने की बजाए, मुद्दा विहीन राजनीती की दिशा की और बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *