बिलासपुर को आजादी के बाद यह पहला तोहफा मिला
अपनी योग्यता के कारण नेशनल स्तर पर नडडा के रूप में चमका सितारा
हिमाचल की राजनीति के इतिहास में भी एक नया अध्याय जुड़ा
अरूण डोगरा रीतू
मुख्य संपादक
जनवक्ता, बिलासपुर
हिमाचल को पहली बार किसी पार्टी में बड़ा पद मिला है। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को सोमवार को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हिमाचल के लिए तो यह गर्व की बात है ही लेकिन बिलासपुर को आजादी के बाद यह पहला तोहफा मिला है कि कोई बिलासपुर वासी अपने बलबूते पर अपनी योग्यता के कारण नेशनल स्तर पर चमकते सितारे की भांति आगे आया है। इससे हिमाचल की राजनीति के इतिहास में भी एक नया अध्याय जुड़ गया है वहीं नड्डा की ताजपोशी के बाद बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। बिलासपुर में लोग मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार को संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। मोदी सरकार में अमित शाह के कैबिनेट मंत्री बनने और हिमाचल से अनुराग ठाकुर के राज्यमंत्री बनने के बाद जेपी नड्डा को भाजपा संगठन का बड़ा ओहदा मिलने की बात हो रही थी। ऐसे में अब नड्डा हिमाचल के पहले नेता बन गए हैं, जो किसी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होंगे। महागठबंधन के बाद यूपी में भाजपा के लिए राहें आसान नहीं मानी जा रही थीं, लेकिन नड्डा वहां लगातार डटे रहे और ग्राउंड स्तर पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर यूपी में भाजपा के सिर एकतरफा जीत का सेहरा बांध दिया। यूपी के नतीजों से नड्डा का संगठन में कद और बढ़ गया। इससे पूर्व भी नड्डा कई राज्यों में चुनाव प्रभारी रहे। नड्डा की ताजपोशी के बाद बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। बिलासपुर में लोग मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। पिछली मोदी सरकार में नड्डा केंद्रीय मंत्री बनाए गए थे। यूपी के नतीजों से नड्डा का संगठन में कद और बढ़ गया। जेपी नड्डा का जन्म 2 दिसंबर, 1960 में ब्राह्मण परिवार में डॉ. नारायण लाल नड्डा के घर हुआ। उनकी शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल पटना में हुई।
पटना कॉलेज और पटना विश्वविद्यालय में बीए और एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की। 1993 में नड्डा पहली बार हिमाचल विधानसभा पहुंचे। 1994 से 1998 तक पार्टी समूह के नेता के रूप में कार्य किया। वर्ष 2008 से 2010 तक नड्डा वन, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री रहे। जबकि पूर्व केंद्र सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे। नड्डा 16 साल की उम्र में छात्र राजनीति में उतर गए थे। उस समय बिहार में स्टूडेंट मूवमेंट चरम पर था। 1977 में पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में सचिव चुने गए, जबकि 13 साल विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहे। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर हिमाचल के मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने नड्डा को बधाई दी है। नड्डा हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा में सांसद हैं और भाजपा संसदीय बोर्ड के सचिव भी हैं।