• Sun. Dec 14th, 2025

बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सांख्यान को मिला राष्ट्रीय स्तर एक्टिव वूमैन का ख़िताब

Byjanadmin

Jun 27, 2019


अवार्ड प्राप्त करती बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सांख्यान

गुँजन संस्था के साथ मिल कर बिटिया फाउंडेशन संस्था करेगी नशा मुक्त भारत

अरूण डोगरा रीतू , जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर क्षेत्र के बरमाणा से सबध रखने बाली बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सांख्यान को धर्मशाला में राज्य स्तरीय एक्टिव वूमैन अवार्ड से सम्मानित किया गया यह सम्मान उन्हें सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया । ज्ञात रहे कि सीमा सांख्यान बिटिया फाउंडेशन संस्था के माध्यम से पूरे भारत बर्ष में काम कर रही है और सामाजिक बुराइयों की लड़ाई में अपनी टीम के साथ कंधे से कन्धा मिला कर कार्य कर रही है ।उनकी संस्था बिटियो के ऊपर हो रहे हत्याचारो ,घरेलू हिंसा,बलात्कार,नशा खोरी ,कन्या भून हत्या और सामाजिक बुराइयों के ऊपर अपनी लड़ाई लग रही है । उन्होंने न जाने आज दिन तक अपनी संस्था के माध्यम से अनाथ लड़कियों , और पतियो से ठुकराई हुई महिलाओं का घर बसाया है । ना जाने कितनी ही लड़कियों को भून हत्या जैसे अपराधों से मुक्ति दिलाई है । यह संस्था आज पूरे भारत बर्ष में काम कर रही है ।सीमा सांख्यान ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य गरीब और असहाय लोगो को मदद करना है ।बहुत जल्दी यह संस्था लोगो के सहयोग से जिन महिलाओं के पति मर चुके है और बच्चो को 2 बक्त की रोटी भी नसीब नही हो रही है।उन बच्चो के लिए पढ़ाई का खर्चा लोगो के सहयोग से करेगी और उन्हें हर सम्भब सहायता प्रदान करेगी ।उसके लिए बिलासपुर क्षेत्र में संस्था ने अपना काम सुरु कर दिया है बहुत जल्दी और जिलो में भी इस तरह का कार्य आरंभ करने जा रही है । ताकि इस संस्था का सपना भी पूरा हो सके। सीमा सांख्यान ने बताया कि भारत सरकार और गुंजन सस्था द्वारा चलाए 3 राज्यो हिमाचल ,पंजाब,और जम्मू में नशे के सेंटर भी स्थापित किये गए है जो युबा पढ़ी जो गलत रास्तो को अपना रही है और नशे कर अपनी जीबन को मौत की तरफ ले जा रही है उन्हें बचने के लिए कार्य कर रही है। सीमा सांख्यान ने बताया कि उनकी संस्था भी गुंजन सँस्था के साथ मिल कर।स्कूलों कॉलेजो और पंचायतो में जागरूकता शिविर लगाएगी ताकि युबा पीठि का जीबन नशा मुक्त हो सके । इस तरह के सामाजिक कार्य में अपना अहम् योगदान देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा साख्यान को यह राष्ट्रीय अवार्ड मिलने से बिलासपुर क्षेत्र और संस्था के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड के मिलने पर पुरी बिटिया फाउंडेशन टीम गुजन सस्था का धन्यवाद करती है इस सम्मान समारोह में बिटिया फाउंडेशन की कांगड़ा अघ्यक्ष कमलेश शर्मा जी भी शामिल रहे साथ में बिटिया फाउंडेशन से पिंकी शर्मा। गुँजन संस्था के अध्यक्ष संदीप परमार,विजय परमार भी शमिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *