महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एनआर ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करेगा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग सरकार के समक्ष जोरदार ढंग से उठाएगा। बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि संगठन ने निर्णय लिया है कि कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नियुक्तियों का कड़ा विरोध किया जाएगा ।सरकार से नियमित आधार पर नियुक्तियां करने की मांग की जाएगी ।उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग को हिमाचल में लागू करने के लिए भी सरकार पर दबाव बनाया जाएगा ।15 जुलाई के बाद महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एनआर ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करेगा। ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एक समान काम व वेतन भत्ते तय करने के लिए बोर्ड के गठन को लेकर भी आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है लिहाजा अधिकारियों व कर्मचारियों को एक्सटेंशन देने का भी कड़ा विरोध होगा। इंद्र ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उनके समाधान के लिए मुख्यमंत्री से संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुलाने का आग्रह भी किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में महासंघ की जिला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्म सिंह ठाकुर ,महासचिव विनोद भारद्वाज, कोषाध्यक्ष जगत पाल तथा कृपाल सिंह मराठा भी उपस्थित रहे।