• Tue. Jan 20th, 2026

आद्योगिक सुरक्षा संस्थान की प्रगति का अभिन्न अंगः संजय गुलाटी

ByJanwaqta Live

Mar 5, 2020
हरिद्वार,। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के नवीन अभियांत्रिकी भवन सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी एवं विशिष्ट अतिथि कार्यपालक निदेशक (सीएफएफपी) जे पी सिंह ने दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए संजय गुलाटी ने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा किसी भी संस्थान की प्रगति का अभिन्न अंग है । उन्होंने सभी कर्मचारियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की तथा बीएचईएल द्वारा सुरक्षा एवं पर्यावरण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न सुधारात्मक कार्यों से अवगत कराया।जे पी सिंह ने कहा कि सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें इसे अपने व्यवहार का हिस्सा बनाना चाहिये। महाप्रबंधक (वैक्स एवं कारखाना प्रबंधक ,हीप) संजय सक्सेना ने सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति उनके दायित्वों एवं सुरक्षित रूप से कार्य करने हेतु शपथ दिलायी। मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं प्रमुख (एचएसई ) वीण् केण् सक्सेना ने सुरक्षा सम्बंधित कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इससे पहले अपर महाप्रबंधक एवं सदस्य, केंद्रीय सुरक्षा समिति शाहिद अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह में राष्घ्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ए के साह  महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, केंद्रीय सुरक्षा समिति (हीप) वी के  रायजादा, कारखाना प्रबंधक (सीएफएफपी) सहित  अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभय सिंह, राहुल कुमार, सुधीर कुमार सिंह, कमल कुलश्रेष्ठ, सिद्धार्थ कुमार एवं दीन दयाल का अहम योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन सुनील  कुमार साहू, सुरक्षा अधिकारी (सीएफएफपी) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव सोनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *