देहरादून, । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक एवं विधायकों ने विधानसभा भराड़ीसैंण में कैंडल जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड की ग्रीष्माकालीन राजधानी गैरसैंण बनाये जाने की घोषणा के बाद लोगों ने दीपावली एवं होली मनाकर खुशी प्रकट की। लोगों द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर दीप जलाकर खुशिया मनायी जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के वीर सपूतों एवं उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए बलिदान देने वाले आन्दोलनकारियों का स्मरण भी किया।