हरिद्वार एसएमएएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने छात्र छात्राओं का आह्वान किया है कि वे लाॅकडाउन अवधि में लाॅकडाउन अवधि तक घर पर रह कर इस अवसर का सदुपयोग करें। कि सभी अपने घरों में अपने स्वजनों के साथ साथ समय व्यतीत करते हुए कुछ नया क्रियेटिव करने में व्यतीत कर सकते हैं ।आप कोई पैटिंग बना सकते हैं,कोई नया गाना रिकॉर्ड कर सकते हैं, कोई लेख, कविता आदि लिख सकते हैं, अथवा घर में रह कर अपना सकारात्मक सहयोग परिवार को दें सकते हैं। आप के द्वारा किया गये इस क्रियेटिव कार्य को उचित मंच के माध्यम से आगे लाया जायेगा। डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि उनके द्वारा अभिव्यक्त कार्य को उन्हें प्रतिदिन अवश्य शेयर करे। इससे उनके इस क्रियेटिव कार्य को एक उचित मंच उपलब्ध कराया जा सके।डॉ बत्रा ने बताया कि आज एवं कल के लिए उन्होंने छात्र छात्राओं हेतु पोस्टर मैकिंग का टास्क दिया है जिसकी मुख्य थीम नोवेल कोरोनावायरस से बचाव,स्टे होम ,स्टे सेफ, एवं सोशल डिस्टेंसिंग है।