हरिद्वार: आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी राज्य सरकार द्वारा अब के किये कार्यो को नाकाफी बताते हुए ओर ज्यादा बेहतर बनाने की मांग की गई। अपनी मांगो में उत्तराखंड के मूल निवासी जो बाहरी राज्यो में लॉक डाउन की वजह से बॉर्डर या अन्य राज्यो में फंसे हुए है। उन्हें उनके गंतव्य स्थानों पर पहुँचाने की उचित व्यवस्था की मांग की गई एवम लॉक डाउन में कई दुकानदारों द्वारा महेंगे रेट पर समान बेचने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने एवम आवस्यक मांग की सप्लाई को सुन्नीचित करने की मांग की गई।
निर्माणाधीन हाईवे का काम बंद होने से हजारों मजदूरों को रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिससे उन्हें मजबूरन सड़क पर भूखे प्यासे एवम बारिश की मार झेलने को मजबूर है। सरकार बताए कि पूरे प्रदेश में कितने रेन बसेरे है और उन बसेरों मे क्या इंतेजाम सरकार की ओर से अब तक किये गए है एवम कितने सुचारू रूप से अस्तित्व में है। सरकार अस्थायी रेन बसेरे बनाकर उनके रहने एवम खान पान की उचित व्यवस्था करे।
ऐसे कई मजदूर जो कि अहबाब नगर , बैरियर नम्बर 6 एवम रेलवे स्टेशन,कनखल जो कि भूमिगत लाइन बिछाने का कार्य करने हेतु बिहार से आये थे। भूख प्यास से बेसुध है उनके लिए भी सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नही की गयी। दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिदिन 4000 लोगो के खाने की व्यवस्था एवं इमरजेंसी पड़ने पर 500 से लेकर 1000 कोरोना मरीजो को रखने की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार को भी इसका अनुपालन करना चाहिए।
जिला अध्यक्ष ने कहा जहाँ अन्य राज्य कोरोना मरीजो को लेकर सरकारी एवम निजी अस्पतालों को दुरुस्त कर कोरोना मरीजो के लिए अलग से बेड़ो की व्यवस्था कर रही है। राज्य सरकार की ओर से अब तक क्या प्रयास किये गए मुख्यमंत्री जी को बताना चाहिए एक तरफ जहाँ कोविड-19 महामारी देश मे ही नही अपितु पूरे प्रदेश में फैल रही है। वही मुख्यमंत्री एवम पूरी कैबिनेट ने खुद को अपने सरकारी आवासों में लॉक डाउन कर दिया गया है। सरकार को आगे आकर अब तक के इंतजामो एवम कोरोना को रोकने के अब तक के किये प्रयासों की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए।