• Tue. Jan 20th, 2026

बेघर, घुमन्तु, गरीब, असहाय लोगांे के बीच पहुंचा एचआरडीए, बांटे राशन के पैकेट

ByJanwaqta Live

Mar 28, 2020
हरिद्वार। कोरोना वायरस के कहर के बाद जनता कर्फ्यू और 21 दिनों के लॉक डाउन के कारण रोजगार की किल्लत के कारण धर्म नगरी के बेघर और घुमन्तु ,गरीब, असहाय लोगो के लिए लोगो के सहयोग में हाथ खुलकर सामने आये है। जिसके तहत लॉकडाउन के लगातार सातवे  दिन एचआरडीए ने बेघर और घुमन्तु ,गरीब, असहाय लोगो के लिए राशन की व्यवस्था की है। इस पुण्य काम को पूरा करने की जिम्मेदारी स्वयं एचआरडीए उपाध्यक्ष और सचिव सहित कर्मचारियों ने ली है।
एचआरडीए उपाध्यक्ष मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा है कि इस कार्य के लिए एचआरडीए ने सभी कर्मचारी लगाए गए है। कोरोना का खौफ व सरकार की सख्ती  के बाद संतो, बेघर और घुमन्तु ,गरीब,असहाय लोगो के सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है। इस संकट को देखते हुए एक तरफ जिला प्रसाशन ने पहल करते हुए निजी संस्थाओ और आश्रमों के सहयोग से गरीब संतो और घुमन्तुओ को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाने कार्य कर रहा है वही एचआरडीए ने ऐसे लोगो के लिए 10 किलो आटा ,5 किलो चावल ,2 किलो दाल ,2 किलो चीनी और 1 किलो नमक का पैकेट तैयार करवा कर बांटने का कार्य कर रहा है। उपाध्यक्ष व मेलाधिकारी दीपक रावत के अनुसार  यह संकट का समय है, इस वायरस से बचाने के लिए सरकारी स्तर पर अनेक कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्वों की पूर्ति करते हुए  सबके स्वस्थ्य पर नजर रखने के साथ ही किसी को भूखा भी रहने नही दिया जाएगा। सचिव हरवीर सिंह ने बताया कि जबसे लॉकडाउन हुआ है समाजसेविओ और कई संतो के माध्यम से ऐसे लोगो को खाने के एक हजार पैकेट प्रतिदिन से बाटे गए है। वहीं, 20 किलो के राशन पैकेट तैयार करवाकर बेघर और घुमन्तु ,गरीब, असहाय लोगो के बीच बाँट रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *