• Sat. Nov 23rd, 2024

लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी कामगारों की मदद कर रहे हैं सलमान खान

Bynewsadmin

Mar 30, 2020

Bollywood:एक ओर जहां तमाम बॉलिवुड सिलेब्रिटी पर आरोप लग रहे हैं कि वह गरीबों की मदद नहीं कर रहे हैं, तो वहीं खबर है कि सलमान खान ने सभी क्राफ्ट असोसिएशंस से कहा है कि वह किसी भी डेली वेज सिने वर्कर के परिवार को राशन सहित किसी जरूरी चीज की कमी न होने दें। सूत्र बताते हैं कि सलमान ने कई असोसिएशंस से कहा है कि इस समय वह पैसे और खाने के किसी हिसाब-किताब में न पड़ें क्योंकि इसका सारा खर्च खुद सलमान उठाएंगे।
सूत्र यह भी बताते हैं कि सलमान चैरिटी के काम की पब्लिसिटी में यकीन नहीं करते हैं, इसलिए उन्होंने असोसिएशंस से इस बारे में किसी को जानकारी देने से मना किया है। गौरतलब है कि सलमान खान अपना चैरिटी संगठन बीइंग ह्यूमन भी चलाते हैं जो कि जरूरतमंदों की मदद करता है। इससे पहले सलमान खान का यह संगठन मेडिकल और घर से जुड़े तमाम मामलों में लोगों की मदद कर चुका है।
इसके अलावा सलमान खुद भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ऐक्टर रहे कवि कुमार आजाद सहित कई कलाकारों की मदद कर चुके हैं। फिलहाल सलमान खान कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते अपने फार्महाउस पर करीबियों के साथ ठहरे हुए हैं। उनकी आने वाली फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग भी लॉकडाउन के कारण रुकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *