• Sun. Dec 14th, 2025

फोर मोर शॉट्स प्लीज की सफलता पर बोली सयानी

ByJanwaqta Live

Mar 30, 2020

अभिनेत्री सयानी गुप्ता इस बात से बेहद खुश हैं कि महिलाओं द्वारा महिलाओं पर बनाई गई उनकी वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज को लोगों द्वारा इतना पसंद किया गया। सयानी ने कहा, अमेजन ऑरिजिनल्स के फोर मोर शॉट्स प्लीज के दूसरे सीजन में काम करने का मतलब किसी परिचित माहौल में वापस आने जैसा और पहले सीजन की अपेक्षा कुछ और बड़ा और बेहतर करने का प्रयास था। वही सह-कलाकार व निर्माताओं संग दोबारा काम कर बेहद अच्छा लगा।
उन्होंने आगे कहा, पहला सीजन सफल रहा और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। यह वाकई में सपने से परे है कि फोर मोर शॉट्स प्लीज जैसे रूढिय़ों को तोडऩे वाले और लीक से हटकर बनाए गए किसी शो को देश और दुनिया के सभी आयु वर्ग के दर्शकों से इतना ज्यादा प्यार मिलेगा। इसने उन सभी पूर्वधारणाओं को भी बदल कर रख दिया कि महिलाओं द्वारा महिलाओं पर एक कार्यक्रम की रचना की गई है, जो पुरूषों पर तंज कसने के बारे में है।
अमेजन ऑरिजिनल्स सीरीज के पहले सीजन की सफलता के बाद, फोर मोर शॉट्स प्लीज के दूसरे सीजन को 17 अप्रैल जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *