• Thu. Nov 21st, 2024

मोदी किचन के माध्यम से विधायक गणेश जोशी ने बांटे 4500 से अधिक खाने के पैकेट

Bynewsadmin

Mar 30, 2020
देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लाकडाउन किया गया है जिसके बाद से दैनिक मजूदरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लोगों और उनके परिवारों के लिए रोटी का संकट आ खड़ा है। इस संकट को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मोदी किचन नाम से एक अभियान प्रारम्भ किया गया है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जरुरतमंद लोगों के लिए तीन समय का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा चार विभिन्न स्थानों पर भोजन की तैयारी की गयी है और गत रविवार से अब तक लगभग 5000 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है।
        इस अभियान से जुड़े अधिवक्ता अनुज रोहिला ने बताया कि सोमवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मोदी किचन के माध्यम से डोभालवाला में 200 पैकेट, डाकरा में 700 पैकेट, राजपुर में 1800 पैकेट एवं जाखन में 2300 से अधिक पैकेट जरुरतमंद लोगों को वितरित किये गये। उन्होनें बताया कि मसूरी विधायक गणेश जोशी ने इस अभियान में अपने परिवार के सभी सदस्यों को लगाया हुआ है और वह स्वयं भी लगातार इस अभियान की मोनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इस मुहिम में हमारा सहयोग करना चाहिए। डोभालवाला में डीडी जोशी, अनुज रोहिला, मंयक जोशी, हेमंत जोशी, डाकरा में भाजपा युवा नेता सिकन्दर सिंह, गौरव डंगवाल, मधु शर्मा, जाखन में पार्षद संजय नौटियाल, श्याम सुन्दर चैहान, राजपुर में पूर्व पार्षद मंजीत रावत, मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, राहुल रावत, राकेश जोशी, सुरेन्द्र राणा, बेला गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *