• Fri. Feb 28th, 2025 7:20:26 PM

आकाश प्राइम क्लास में अपनी तरह का लाइव स्ट्रीमिंग पाठ्यक्रम शुरू किया

Bynewsadmin

Apr 16, 2020
देहरादून डिजिटल लर्निंग क्षेत्र में एक क्रांति का आगाज करते हुए, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानों में देष भर में अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने आकाश प्राइम क्लास नामक अपनी तरह का विस्तारित क्लासरूम कोर्स शुरू किया है, जो डॉक्टर और आईआईटीयन बनने की इच्छा रखने वाले देष भर के छात्रों को न्यू एज सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
लाइव आॅडियो-विजुअल उपकरण से सुसज्जित कक्षा में इंटरनेट के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाने वाला यह एक दो-तरफा इंटरएक्टिव माध्यम है जो जेईई और एनईईटी की तैयारी करने वाले छात्रों को अपने संबंधित शहर कस्बे में रहते हुए कक्षा में अध्ययन करने में सक्षम बनायेगा और वे दिल्ली में मौजूद आकाश के शिक्षकों के साथ स्क्रीन पर लाइव इंटरैक्ट कर सकेंगे। आज, छात्रों का ज्ञान क्षेत्र सिर्फ स्कूल पाठ्यक्रम तक ही सीमित है। वे उच्चतर कोटि की अंतर्दृष्टि के प्रति उदासीन और असमर्थ हैं और साथ ही उनका एक्सपोजर भी कम होता है। आकाश प्राइम क्लास के पाठ्यक्रम छात्रों को उच्चतर कोटि का विषय-वस्तु प्रदान करके इस शून्य को भरने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो छात्रों को न्यू-एज सैटेलाइट मोड पर राष्ट्रीय स्तर के षिक्षकों के द्वारा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य एक एकीकृत शिक्षा प्रदान करना है, जिसमें ‘बोर्ड’ और ‘प्रतियोगिता परीक्षा’ की तैयारी दोनों शामिल हैं। निरंतर परीक्षण और विश्लेषण के साथ सीखने का बेहतर अनुभव छात्रों को अकादमिक और सह-पाठयक्रम प्रदर्शन में सुधार करने में मदद करेगा जो उन्हें दिखाई देगा। एईएसएल के निदेशक और सीईओ आकाश चैधरी ने कहा, “एईएसएल को नए अनुप्रयोगों और उत्पादों के लिए जाना जाता है, जिसने अगली पीढ़ी के शिक्षार्थियों को नए युग की शिक्षा प्रदान करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव किया है। भारतीय शिक्षा प्रणाली गुणवत्ता, पहुँच और लागत की त्रिस्तरीय समस्या से ग्रस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *