• Wed. Feb 26th, 2025

गंगा मां रसोई भंडार का जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण बीसवें दिन भी लगातार जारी रहा   

Bynewsadmin

Apr 22, 2020
हरिद्वार गंगा मां की रसोई भंडार का जरूरतमंदो को राशन सामग्री वितरण बीसवें दिन भी लगातार जारी। झोपड़ी मे रहने वाली और दिल्ली की किरायेदार महिलाआंे को दिया गया।
देवभूमि बधिर एसोसिएशन और श्रीसाई इंस्टीटयूट की ओर से आयोजित गंगा मां की रसोई भंडार द्वारा बीसवें दिन भी जरूरतमंदो को राशन सामग्री बांटी गई। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं गंगा मां की रसोई भंडार के कार्यक्रम संयोजक संदीप अरोड़ा ने रानीपुर मोड़ के झोंपड़ी मे रहने वाली गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओ को राशन सामग्री बांटी। कदम फाउंडेशन अध्यक्ष नवीन राजवंश और गौरव अग्रवाल ने संदेश नगर मे सिडकुल मे काम करने वाली दिल्ली की महिलाओ को राशन वितरित की। श्रीसाई इंस्टीटयूट के प्रबंध निदेशक संजीव शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन का समय लम्बा होने से ऐसे कई लोग सामने आए जिनको राशन दिये जाने के बाद भी उनके यहां राशन खत्म हो गए, उनको गंगा मां की रसोई से दोबारा राशन सामग्री दे दी गई।कार्यक्रम संयोजक संदीप अरोड़ा ने कहा कि लॉक डाउन के कारण अब गरीबांे की स्थिति अब बद से बदतर होती जा रही है, बचे बचाए पैसे भी खत्म हो गए हैं। ये सब फैक्ट्री मे संविदाकर्मी है।राशन सामग्री देकर उनकी मदद करने से कुछ दिन उनकी भूख को शांत किया जा रहा है। जैसे ही फैक्ट्री खुलेगी तब उनकी हालत मे सुधार होना है। नवीन राजवंश और गौरव अग्रवाल ने कहा कि इस दुख की घड़ी हम सम्पन्न लोगो से अपील करते हैं कि जब तक लॉक डाउन है इन गरीब एवं बेरोजगार लोगो की मदद करने के लिए स्वतः ही आगे आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *