• Tue. Jan 27th, 2026

नवीन जेडा को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर बधाई दी

ByJanwaqta Live

Jan 11, 2021

ऋषिकेश: ऋषिकेश निवासी नवीन जेडा के चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने न केवल हर्ष व्यक्त किया बल्कि ऋषिकेश के अमित ग्राम में नवीन जेडा के घर जाकर पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी। साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि गरीब परिवार में जन्म लेने वाला नवीन जेडा ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी की भी मोहताज नहीं है।
अमित ग्राम के गली नंबर 10 में निवास करने वाले धन सिंह जेड़ा बस अड्डे के पास टायर पंचर का काम करते हैं, उन्होंने अपने होनहार पुत्र नवीन जेड़ा को बड़े मेहनत व कठिन परिश्रम से पढ़ाया। पुत्र नवीन जेडा ने अपने पिताश्री की मेहनत का प्रतिफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर दिया ।उन्होंने पिता की अपेक्षाओं, उम्मीदों पर खरा उतरते हुए दिल्ली से चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा पास की और यह साबित कर दिया है कि गरीब परिवार में जन्म लेने वाले बच्चे भी महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हो सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्होंने कहा है कि ऐसे प्रतिभाओं को यदि अवसर मिलता है तो निश्चित रूप से देश के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हो सकते हैं।  उन्होंने नवीन जेड़ा को उनके घर अमित ग्राम में पहुंच कर पुष्प गुच्छ  भेंट किया व शाबाशी दी। श्री अग्रवाल ने गरीब परिवार में जन्म लेने वाले नवीन को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने देश की रक्षा के लिए गढ़वाल राइफल में 24 साल की सेवा देने के पश्चात  सेवानिवृत्त होने पर अमित ग्राम निवासी विनोद सेमवाल को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद वीरेंद्र रमोला पार्षद, विपिन पन्त, मोहर सिंह रावत, विनोद सेमवाल, अवतार सिंह नेगी, योगी रावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *