मसूरी: मसूरी देहरादून मार्ग पर मैगी प्वांइंट के निकट सैकड़ों बीघा बंजर भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से सड़क का निर्माण किया जा रहा है साथ ही पेड़ों का अवैध कटान भी किया जा रहा है।
मसूरी देहरादून मार्ग पर विगत दिनों से मैगी प्वांइट के समीप अवैध मार्ग निर्माण के साथ ही भूमि पर आग लगा कर वनस्पतियों को नष्ट किया जा रहा है वहीं पेडों का कटान भी किया जा रहा है। इस संबंध में ग्राम प्रधान आरती जोशी ने बताया कि भू माफिया लगातार क्षेत्र में सक्रिय है और सरकरी भूमि को खुर्द बुर्द कर कब्जा करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस भूमि पर जलस्रोत हैं। जिससे आस पास के कई गांवों की पानी की सप्लाई होती थी लेकिन भूमि कटान करने के कारण गा्रमीणों को पानी की आपूर्ति करने वाला स्रोत सूखने के कगार पर आ गया है। उन्होंने बताया कि 90बीघा जमीन को खुर्दबुर्द किया जा रहा है इस संबंध में शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इससे लगता है कि प्रशासन इन माफियाओं से मिला हुआ है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र झड़ीपानी तक आता है तथा यहां पूरा जंगल था और इसी के बीच मंे पानी का स्रोत था, अब ये लोग जंगलों में आग लगा रहे हैं जिससे वनस्पतियां समाप्त हो रही हैं। इस संबध में डीएफओ कहकंशा नसीम ने बताया कि उन्होंने वहां पर वन विभाग की टीम भेजी थी लेकिन वहां पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया जहां तक पेड़ो के जलाने का सवाल है तो जीरो से दस इंच के पेड़ों को पेड़ नहीं माना जाता, वह झाड़ियों में आता है। वहीं उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के मामले को एमडीडीए कार्रवाई कर सकता है। जबकि पुश्ता लगाने के लिए वन विभाग की एनओसी जरूरी है। लेकिन विभाग इससे बचने का प्रयास कर रहा है। व मामले को एमडीडीए व एसडीएम के पाले में डालने का प्रयास किया जा रहा है।