देहरादून, आजखबर। पियाजिओ इंडिया की ओर से आज उनकी अप्रिलिया एसएक्सआर 160 भारत में लाँच करनें की घोषणा की गई। बहुप्रतिक्षित यह स्कूटर अब एक्स शोरूम पुणे में रू 1,25,887 की किमत पर उपलब्ध है। अब ग्राहकों को यह सम्पूर्ण भारत में फैले डिलरशिप्स में रू 5000ध्- से बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इस के अलावा ग्राहक अब इस वेबसाईट के माध्यम से भी इस की बुकिंग कर सकते है।
अप्रिलिया एसएक्सआर 160 में अप्रिलिया के विश्वस्तरीय डिजाईन के साथ सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एअर कुल्ड, 3 वॉल्व फ्युएल इंजेक्शन सिस्टम और क्लीन एमिशन इंजन टेक्नॉलॉजी का समावेश किया गया है। इस से 7100 आरपीएम पर 11 पीएस उर्जा निर्माण होती है। गाड़ी चलाते समय अधिकतर आराम मिलें इस के लिए अप्रिलिया एसएक्सआर 160 में बड़ी, लंबी, आरामदायक और आकर्षक सीट्स के साथ उसकी रचना लेदर स्यूड के कवर्स भुरें तथा लाल रंग के धागों से बनाए गए है। आकर्षक बॉडी लाईन्स, सातत्यपूर्ण और बेजोड़ कलाकारी के कारण एसएक्सआर 160 की सुंदरता बढ़ती है। इस स्कूटर में 7 लीटर इंधन की क्षमता दी गई है।