उत्तरकाशी:कोरोना संक्रमण अब सुदूरवर्ती गांवों तक पहुंचने लगा है। मोरी प्रखंड के दूरस्थ मोताड़ गांव में सात लोगों के पॉजिटिव आने पर स्थानीय प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर गांव के सभी रास्तों को सील कर दिया है। गांव में रसद आदि की आपूर्ति के लिए अधिकारियों की टीमें बनाई गई हैं। मोरी प्रखंड के मोताड़ गांव में सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मचा है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गांव से बाहर आनेजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि गांव में खाद्यान्न आदि जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए कर्मचारियों की टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही गांव में कोविड टीमें भेजकर सैंपल लिए जा रहे हैं।