• Thu. Jan 22nd, 2026

नेपाल के साथ भारत के रिश्ते ऐतिहासिक और सभ्यता के जुड़ेः उप-सेना प्रमुख  

ByJanwaqta Live

Dec 12, 2020

देहरादून:नेपाल के साथ भारत के रिश्ते ऐतिहासिक और सभ्यता के रिश्ते जुड़े हुए हैं। यह आने वाले समय में और मजबूत होंगे। हाल में थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे के नेपाल दौरे के बाद शनिवार को दून में मीडिया के सवालों के जवाब में उप-सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने यह बात कही।
लेफ्टिनेंट जनरल सैनी देहरादून स्थित आईएमए की पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंचे थे। बीते कुछ समय से नेपाल सरकार के फैसलों और कालापानी समेत कई इलाकों के मानचित्र को लेकर भारत-नेपाल के रिश्ते में तकरार नजर आ रही है। हालांकि, उप-सेना प्रमुख ने कहा कि तकरार जैसी कोई दिक्कत नहीं है। दोनों देशों के रिश्ते आगे भी मधुर बनें रहेंगे। यह सेना प्रमुख का दौरा भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ही अपने पड़ोसी देशों के साथ मधूर संबंध बनाकर रखना चाहता है।
हाल ही में पाक बार्डर पर बार-बार हो रहे सीज फायर उल्लंघन पर भी उप-सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने बात रखी। कहा कि इसे नियंत्रण में करने के लिए सेना समय-समय पर ऑपरेशन चलाती है। उन्होंने कहा कि हाल में बार्डर पार से हुए सीज फायर में मजबूत आर्टिलरी नजर आई है। पाक बार्डर पर बारूदी सख्ती बढ़ी है। यानी, पाक सेना अब पहले मजबूत गोले भारतीय क्षेत्र में दाग रही है। वहीं चीना बार्डर पर तल्खी पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच डिप्लोमेट और मिलिट्री दोनों स्तर पर संपर्क जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *