• Wed. Feb 26th, 2025

आकाश इंस्टीट्यूट ने अभिषेक माहेश्वरी को सीईओ नियुक्त किया

Bynewsadmin

Nov 25, 2020

देहरादून: प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानों में देश भर में अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने उच्चतम मुकाम हासिल करने और व्यावसायिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अपने प्रबंधन को मजबूत करने और पेशेवर बनाने के लिए कंपनी के निरंतर प्रयासों के अनुरूप, अभिषेक माहेश्वरी को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
अभिषेक एईएसएल के लिए रणनीति तैयार करने और विभिन्न मुख्य शिक्षण प्रोग्रामों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगे जिसमें क्लासरूम, हाइब्रिड और डिस्टेंस लर्निंग के साथ-साथ डिजिटल भी शामिल हैं। उनका फोकस समूह के लिए लाभदायक विकास करते हुए छात्रों को बेहतर मदद प्रदान करने के लिए पढाई के नयेदृनये तौरदृतरीकों का ईजाद जारी रखना होगा। अभिषेक ने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली है और न्यूयॉर्क में कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है। एईएसएल में नियुक्ति से पहले, अभिषेक बायजू के लिए इंटरनेशनल बिजनेस के अध्यक्ष थे, जहां वे विश्व स्तर पर एडटेक कंपनी के विकास के लिए जिम्मेदार थे। बायजू से पहले, वह डिज्नी के कंट्री हेड थे, और भारत में इसके ब्रांडों और व्यवसायों का नेतृत्व किया। उन्होंने प्रिंसिपल इन्वेस्टिंग में कुबेर के साथ और रणनीति परामर्श में मैकिन्से के साथ उनके भारत और अमेरिकी कार्यालयों में भी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *