• Wed. Jan 21st, 2026

प्रीतम बोले, कोरोना पर सरकार के भरोसे न रहंे, खुद रहे जनता अलर्ट

ByJanwaqta Live

Nov 21, 2020

देहरादून: कोरोना संक्रमण की गति बढ़ते देख कांग्रेस ने सरकार की घेराबंदी करते हुए जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोशल मीडिया पर कोरोना के लक्षण और बचाव की विस्तार से जानकारी साझा करते हुए अलर्ट रहने की अपील की है। प्रीतम ने कहा कि कोरोना में दोबारा बढोत्तरी होना बेहद चिंता का विषय है। सरकार कोरोना नियंत्रण के प्रति शुरू से लापरवाह बनीं हुई है। न तो पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं ही उपलब्ध हैं और जांच भी नाम भर को की जा रही है। ऐसे में सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए कोरोना से बचाव के सभी मानकों को सख्ती से पालन करें। जब तक प्रभावी दवाई उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का अनिवार्य रूप से लागू रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *