अल्मोड़ा: जनपद में नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने विकास भवन स्थित कार्यालय में आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व ये उत्तराखण्ड प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी नैनीताल में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत् थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विकास भवन में स्थित विभिन्न विभागो के अधिकारियों से जनपद के विभिन्न विकास कार्यों व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण भी किया।