• Wed. Jan 21st, 2026

सहकारिता राज्यमंत्री ने सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ली बैठक

ByJanwaqta Live

Nov 20, 2020

रुद्रपुर:सहकारिता मंत्री ने डीसीबी व सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ गांधी पार्क रुद्रपुर में शनिवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीरो फीसद पर दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना में लघु एवं सीमांत किसानों को तीन लाख रुपये तक लोन दिया जाएगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे रुद्रपुर में करेंगे। सीएम प्रत्येक विधानसभा से कम से कम एक किसान को योजना में चेक देंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अभी से पूरी तैयारी कर लें। जिससे कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो सकें।
सहकारिता मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि योजना में पहले एक लाख रुपये तक लोन दिया जाता था। अब तीन लाख रुपये तक लोन दिया जाएगा। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है,जहां पर किसानों को एक लाख तक जीरो ब्याज पर लोन दिया जाता है। तीन लाख तक लोने मिलने पर किसानों की आय दुगुनी नहीं, तीन गुनी हो बढ़ सकती है। कोरोना काल में राज्य के 1.14 लाख किसानों को ऋण दिया गया। दो हजार करोड़ रुपये लोन देने का लक्ष्य है,जो अब तक 721 करोड़ ऋण दिया जा चुका है। किसानों के लिए सरकार ने बेहतर कार्य किया है। इसी का नतीजा है कि तीन साल में राज्य में एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *