अल्मोड़ा: मुख्य कोषाधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखण्ड देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त अहरण वितरण अधिकारी को अवगत कराया है कि राज्य के समस्त कार्मिकों एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के एसजीएचएच कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाये जाने है, जिस हेतु प्रत्येक कार्मिक का डीडीओ से सत्यापित वितरण 18 नवम्बर से आईएफएमएस पोर्टल पर अपलोड होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी समस्त अहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों एवं उनके परिवार के प्रत्येक सदस्यों का वितरण आईएफएमएस पोर्टल पर अविलम्ब अपलोड करना सुनिश्चित करें ताकि वे इस योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने बताया कि समस्त उपकोषागारों के अन्तर्गत कार्यरत आहरण वितरण अधिकारियों के अधीनस्त कार्मिकों एवं पेशनरों तथा उनके आश्रितों के गोल्डन कार्ड सम्बन्धित उपकोषागार से अनुबन्धित फर्म द्वारा बनाये जायेंगे।