रायवाला: रायवाला के प्रतीतनगर में रेलवे पटरी के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा है।
रायवाला थाना पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की प्रतीतनगर, मुर्गी फार्म के पास रेल लाइन की पटरी के किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मृतक की पहचान रविंद्र पुत्र अकलू मूल निवासी गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। वह यहां पर ऑटो चलाता था। रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि प्रथमदृष्टतया मामला ठंड लगने से मौत होने का प्रतीत हो रहा है। मृतक के शव को पीएम के लिए एम्स अस्पताल में भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।