• Wed. Feb 26th, 2025

दीपावली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Bynewsadmin

Nov 10, 2020

देहरादून: दीपावली पर किसी भी अप्रिय घटना के बाद लोगों को उपचार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। पटाखे जलाते समय होने वाली संभावित दुर्घटना से निपटने और घायल लोगों को वक्त पर उपचार मुहैया कराने के लिए स्वास्थ विभाग को व्यापक इंतजाम करने के लिए कहा है।
दीपावली को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी के दौरान इमरजेंसी में समुचित व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ विभाग ने लोगों से अपील करते हुए एहतियात बरतने को कहा है। इसके अलावा देहरादून के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों को दीपावली में किसी दुर्घटना की आशंका को लेकर समुचित व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है। देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप डिमरी ने लोगों से अपील की है कि दीपावली में कोई ऐसी हरकत न करें जिससे किसी को शारीरिक चोट पहुंचे। अक्सर आतिशबाजी के दौरान दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में घर के वरिष्ठ जन बच्चों को उनकी देखरेख में ही पटाखों का इस्तेमाल करवाएं। इसके अलावा राज्य स्तर से हमेशा विभिन्न गाइडलाइन जारी की जाती हैं। लोगों को उन गाइडलाइन के अनुसार पटाखों का इस्तेमाल करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *