• Thu. Feb 27th, 2025

हर्षल फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित

Bynewsadmin

Nov 9, 2020

देहरादून:उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवम् हर्षल फाउंडेशन द्वारा लक्ष्मण चैक स्तिथ महिला आश्रम में बेटियों के साथ दीपावली मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमली भट्ट, अध्यक्ष महिला मोर्चा बीजेपी, विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र सिंह आनंद, वरिष्ठ समाजसेवी, अतिथि  बिमला गौड़, पार्षद का संस्था की ओर से पटका पहनकर एवम् पौधा देकर स्वागत किया गया। बेटियों को संस्था के द्वारा लंच बॉक्स, मिठाई, नमकीन एवम् फल दिए गए। साथ ही सर्दी से बचाव के लिए चप्पल  दी गई। दीवाली के लिए दिए, बत्ती, तेल , खील, आदि भी दी। इस अवसर पर कमली भट्ट ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस दीपावली सभी को प्रेम और सौहार्द का संदेश देना चाहिए। वहीं रविंद्र आनन्द ने कहा कि इस कोरोना काल ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और एक बात की शिक्षा दी है कि प्रेम से रहें इसलिए इस दीपावली प्रेम का दीपक जला कर रौशनी फैलाए। वहीं संस्था की अध्यक्ष रमा गोयल ने संस्था से जुड़ी सभी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था की ओर से समय समय पर इस तरह के आयोजन होते रहते है । इस अवसर पर रमा गोयल, मीनाक्षी, वर्षा गोयल, प्रिया गुलाटी, मोनिका, रीना गर्ग,  मिथलेश गोयल, बबीता गुप्ता, राखी गुप्ता, रचना शर्मा, संगीता, अमिता गोयल, प्रवीण शर्मा, सरिता रानी, आश्रम की माता जी, पूनम जी आदि सब उपस्थित थे। आश्रम के द्वारा संस्था के कार्य को सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *