देहरादून: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि जनपद के 27 परीक्षा केन्द्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस-2020 सम्पन्न हुई जिसमें प्रथम पाली में 11883 परीक्षार्थी में से 6888, द्वितीय पाली में 11883 परीक्षार्थी में से 6871 तथा तीसरी पाली में 5259 परीक्षार्थी में से 3068 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।