• Wed. Feb 26th, 2025

पौड़ी में त्योहार सीजन के आते ही शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान

Bynewsadmin

Nov 3, 2020

पौड़ी: पौड़ी में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और नगर पालिका ने मिलकर शहर में संयुक्त तौर पर मिलकर बाजारों का औचक निरीक्षण किया और शहर से अनावश्यक अतिक्रमण को हटाया। दरअसल करवाचैथ पर कुछ अनावश्यक लगी दुकानों में जमकर सोशल डिस्टनसिंग का माखौल भी उड़ रहा था, जहां पर अनावश्यक भीड़ हो रही थी। ऐसे में बाजारो से बिना जिला प्रशासन की अनुमति के खुली इन दुकानों को प्रशासन ने हटाया। सीओ पौड़ी ने बताया कि ये मुआयना ये जानने के लिए भी किया गया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन त्योहार सीजन में हो रहा है या नही सीओ पौड़ी ने बताया की इसी तरह का औचक निरीक्षण आगे भी पूरे त्योहार सीजन में किया जाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *