• Wed. Jan 28th, 2026

संगम ट्रस्ट सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहाः अग्रवाल

ByJanwaqta Live

Jan 14, 2021

देहरादून: संगम ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संगम ट्रस्ट सामाजिक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने ट्रस्ट से जुड़े हुए तमाम पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुड़े विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि संगम  ट्रस्ट ने लोक संस्कृति, परंपरा, सामाजिक सद्भाव, आपसी समन्वय आदि विषयों को लेकर विगत कई वर्षों से समाज के बीच में कार्य कर रहा हैस जिससे न केवल सामाजिक जागरण हो रहा है बल्कि ट्रस्ट द्वारा निर्धन छात्रों को प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति पौधारोपण एवं सांस्कृतिक कलाकारों को मंच प्रदान भी किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि समाज के अंदर जब कोई संस्था का निर्माण होता है तो निश्चित रूप से समाज का हर वर्ग उस से जुड़ता है और समाज लाभान्वित होता है स उन्होंने कहा है कि संगम ट्रस्ट नियमित अपनी इन गतिविधियों के कारण समाज में उपेक्षित, वंचित सभी वर्ग को साथ लेकर चल रहा हैस जिससे समाज का वंचित वर्ग देश की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। इस अवसर पर संगम ट्रस्ट के संरक्षक लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल, डीजीपी अशोक कुमार, सुनील जैन, अजय कुमार सिंह, के साथ ही ट्रस्ट के अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस के.डी शाही, महासचिव राजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष शिव शंकर कुशवाहा, उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव, धीरेंद्र प्रताप, जयप्रकाश तिवारी, आदि सहित अनेक लोग इस कार्यक्रम से जुड़े थे साथ ही कार्यक्रम का संचालन ब्योमकेश दुबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *