• Thu. Nov 21st, 2024

150 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना

Bynewsadmin

Mar 26, 2021
सोना

मुंबई : शुक्रवार को सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट का रुख दिख रहा है। अप्रैल डिलीवरी वाला सोना आज 60 रुपये की गिरावट के साथ खुला और दिन चढऩे के साथ इसमे गिरावट बढ़ती गई। सुबह 11 बजे यह 163 रुपये की गिरावट के साथ 44532 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 44523 रुपये का न्यूनतम और 44635 रुपये का अधिकतम स्तर छू लिया। जून डिलीवरी वाला सोना भी 153 रुपये की गिरावट के साथ 44949 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। मई डिलीवरी वाली चांदी 314 रुपये की तेजी के साथ 65183 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। इससे पहले गुरुवार को सोने की कीमत में मामूली बढ़त दर्ज की गई जबकि चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 44 रुपये बढक़र 44,347 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सत्र में सोना 44,303 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 637 रुपये गिर कर 64,110 रुपये प्रति किलो हो गई है। पिछले सत्र में चांदी 64,747 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *