अयोध्या : कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से जनपद में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो कई अभी भी संक्रमण की चपेट में हैं, स्थिति यह है कि मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिये लकड़ी की समुचित व्यवस्था हो इसके लिए कुछ दिन पहले महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के प्रयास से लकड़ी बैंक शुरू कराया गया तो वहीं, दूसरी ओर पद्मश्री के लिये नामित हुये समाजसेवी चाचा मोहम्मद शरीफ ने भी कोरोना काल के दौरान लोगों को मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से अब किसी को लकड़ी व कफऩ के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। काफी दिनों से बीमार चल रहे समाजसेवी मोहम्मद शरीफ ने कोरोना संक्रमण या फिर किसी अन्य वजह से मरने वालों को लकड़ी व कफऩ उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है, हालांकि उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि पूरा देश इस वैश्विक महामारी से जल्द से जल्द मुक्त हो, इसके साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अपनी सुरक्षा को देखते हुये कोविड नियमों का पालन करें व जरूरत पर ही घर से बाहर निकलें। मोहम्मद शरीफ के दोनों मो. सगीर व असरफ और पौत्र मो. सब्बीर ने उनके इस काम को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है। उनका कहना है कि आज जब देश ऐसी विषम परिस्थिति से गुजर रहा है, जिसके कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिये भटकने की जरूरत नहीं है। ऐसी परिस्थिति में किसी को भी इसकी जरूरत हो तो उनसे संपर्क कर सकता है। फिलहाल उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों में रहकर कोविड नियमों का पालन करें और अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
0