• Sat. Nov 23rd, 2024

विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित किया

Bynewsadmin

May 30, 2021
विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित किया

ऋषिकेश। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने कैंप कार्यालय में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान की परवाह किए बिना रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सीमीटर, मास्क एवं सैनिटाइजर भी वितरित किए।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है। पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से पत्रकारों ने समाज में जन जागरूकता लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक तकनीकी और सोशल मीडिया के दौर में हिंदी पत्रकारिता के समक्ष जहां नई चुनौतियां हैं वहीं दूसरी ओर इसकी प्रासंगिकता भी बढ़ी है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कोविड महामारी की पहली लहर के बाद अब दूसरी लहर के दौरान भी पत्रकार कोरोना योद्धा की तरह अपनी जान जोखिम में डालकर और पूरी मेहनत के साथ फील्ड में कार्य कर रहे हैं।पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की तरह मीडिया की भी इस महामारी से लड़ने में अहम भूमिका है।कोरोना काल में ज्यादातर पत्रकारों ने काम के दौरान अपने जान की बाजी लगा दी, अस्पताल से लेकर श्मशान तक और सड़क से लेकर खलिहान तक की रिपोर्टिंग की एवं आम लोगों की समस्या को सरकार के सामने लाए।उन्होंने कहा की पत्रकार निर्बाध खबरें देकर राज्य के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं, कोरोना और इससे जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *