• Thu. Nov 21st, 2024

चातुर्मास दून में ही सम्पन्न कराए जाने का अनुरोध किया

Bynewsadmin

Jun 26, 2021

देहरादून: जैन समाज देहरादून द्वारा इस वर्ष के मंगल चातुर्मास हेतु श्रीफल चढ़ाकर महाराज श्री जी से निवेदन किया गया कि वे अपना चातुर्मास यहीं पर सम्पन्न कराएं। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष देहरादून जैन समाज में किसी साधु का मंगल चतुर्मास नहीं हो सका किंतु इस बार हमें यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर जैन भवन मंत्री संदीप जैन ने कहा कि हर्ष का विषय है कि हमें साक्षात गुरु, साक्षात दर्शन, ओर साक्षात गुरु शरण मिल रही है। हमंे गुरु के ज्ञान दर्शन से धर्म की अविरल धारा में प्रवाहित होना है। हम सभी भक्तों को भक्ति की इस गंगा में महाराज श्री का समागम मिले ऐसी सभी ने आग्रह किया उनका चातुर्मास देवभूमि देहरादून में ही हो।

 

जैन समाज के महामंत्री हर्ष जैन ने कहा की वर्षाकालीन समय में जैन साधु विचरण नहीं करते हैं क्योंकि वर्षा कालीन समय में अत्याधिक जीवांे की उत्पत्ति होती है और विचरण करने से जीव हिंसा न हो इसी अभिप्राय से जैन साधु इस समय जहां पर विराजमान हो वही पर अपना चातुर्मास संपन्न करते हैं। दिगंबर जैन समाज देहरादून ने श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन (जैन धर्मशाला) में विराजमान परम पूज्य आचार्य श्री 108 विबुद्ध सागर जी महाराज एवं पूज्य क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के पावन चरणों में नमन किया।

 

 

इस अवसर पर जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जैन, महामंत्री हर्ष जैन, जैन भवन के प्रधान प्रवीण जैन, मंत्री संदीप जैन, मधु सचिन जैन, सुकुमार जैन, अशोक जैन, संजय जैन, संजीव जैन, अजीत जैन, अमित जैन, मुकेश जैन, नीरज जैन, सुरेश जैन, सुमन जैन, राजबाला जैन, सुदेश जैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *