नईदिल्ली । इस चुनौतीपूर्ण समय में यात्री वाहनों की अपनी ‘न्यू फॉरएवरÓ रेंज को ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुँच में लाने के लिये, टाटा मोटर्स ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ भागीदारी की है।
टाटा मोटर्स भारत का अग्रणी ऑटोमोटिव निर्माता है और बैंक ऑफ महाराष्ट्र भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है। इस भागीदारी से टाटा मोटर्स के सभी ग्राहकों के लिये ‘महा सुपर कार लोन स्कीमÓ उपलब्ध कराई जाएगी।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र इस गठबंधन के तहत, टाटा मोटर्स के ग्राहकों को 7.15 प्रतिशत जैसी कम शुरूआती ब्याज दर पर रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) के साथ लोन देगी, जो कुछ शर्तों के अधीन होगा। यह स्कीम विभिन्न व्यक्तियों, जैसे वेतनभोगी कर्मचारियों, स्वरोजगारी लोगों, पेशेवरों, व्यवसायियों और किसानों के लिये वाहन की कुल कीमत (ऑन-रोड प्राइसिंग) पर अधिकतम 90 प्रतिशत फाइनेंसिंग की पेशकश करेगी। जबकि कॉर्पोरेट ग्राहकों द्वारा वाहन की कीमत पर अधिकतम 80 प्रतिशत फाइनेंसिंग ली जा सकती है।