नयी दिल्ली। देश की 90 कंपनियों ने अगस्त महीने में विदेशी वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) और विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बौंड (एफसीसीबी) के रूप में 224 करोड़ डॉलर से अधिक की पूंजी जुटायी है।
रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 90 कंपनियों ने 2246847119 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटायी है। ये सभी कंपनियों ने ऑटोमेटिक रूट से यह राशि जुटायी है। इसके अतिरिक्त आरईसी लिमिटेड ने अनुमोदित रूट से 60 करोड़ डॉलर की राशि जुटायी है।
अगस्त में ईसीबी से कंपनियों ने जुटायी 224 करोड़ डॉलर से अधिक की पूंजी
