• Thu. Dec 5th, 2024

छात्र-छात्राओं के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Bynewsadmin

Aug 22, 2021
छात्र-छात्राओं के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
देहरादून। नेहरूग्राम स्थित अकेशिया पब्लिक स्कूल ने छात्र-छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें सातवीं, अठवीं व नौवीं कक्षा के छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखते हुए कक्षा सातवीं की रिसिका, आठवीं की अदिति गुसांई और नौवीं के सौरभ शाह को सर्वश्रेठ वक्ता घोषित किया गया। जबकि शताक्षी पेन्यूली और दीप्ति नौटियाल ने दूसरा और ओजस्वी रावत व भूमिका कैन्थुरा तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं नौवीं कक्षा से ग्रुप अ में पीयूष बेनिवाल, सपना पंवार, अंजलि रावत व अनुज कुमार और ग्रुप ब में अंजना रावत, दीक्षा जोशी, श्रेय बिष्ट और सौरभ शाह ने लॉकडाउन वर्चुअल एकेडमिक्स वरदान या ब्रेकडाउन विषय पर आधारित प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें ग्रुप अ ने बाजी मारी। वाद-विवाद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के निदेशक मनमीत सिंह ढिल्लन ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्ददेश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच उपलब्ध कराना था। समापन के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जॉन डेविड नन्दा ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता की अध्यक्षता गरिमा रतूड़ी द्वारा की गयी और ममता फरस्वाण, स्टेला दास और रमनदीप कौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *