• Tue. Jan 20th, 2026

Helicopter scam : पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को कोर्ट ने दी जमानत

ByJanwaqta Live

Apr 28, 2022
Helicopter scam : पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को कोर्ट ने दी जमानत

नई दिल्ली दिल्ली की एक अदालत ने आज अगस्ता वेस्टलैंड Helicopter घोटाले से जुड़े एक मामले में पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने शर्मा को दो लाख रुपये के निजी मुचलके और उतनी ही राशि की एक जमानत पर राहत दी।

इससे पहले शर्मा अपने खिलाफ जारी किए गए सम्मन का पालन करते हुए अदालत में पेश हुए। अदालत ने जांच एजेंसी सीबीआई के वकील की उस दलील पर गौर किया कि अगर आरोपी को जमानत दी जाती है तो एजेंसी को कोई आपत्ति नहीं है। शर्मा की ओर से पेश हुए वकीलों ने अदालत को बताया कि वह निर्दोष हैं और उन्हें मामले में फंसाया गया है।

आरोपपत्र में भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों जसबीर सिंह पनेसा, एन संतोष, एस ए कुंटे और थॉमस मैथ्यू के भी नाम हैं। लेकिन सीबीआई ने कहा कि उन लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए संबंधित प्राधिकारियों से आवश्यक मंजूरी अभी नहीं मिली है। मामले में पहला आरोप पत्र सितंबर 2017 में दायर किया गया था जिसमें पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी और अन्य के नाम थे।
#Helicopter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *