• Tue. Jan 20th, 2026

350 करोड़ की अफगान Heroin के साथ अंतरराष्ट्रीय गैंग का भंडाफोड़, पंजाब से दिल्ली तक फैला है नेटवर्क

ByJanwaqta Live

Apr 28, 2022
350 करोड़ की अफगान Heroin के साथ अंतरराष्ट्रीय गैंग का भंडाफोड़, पंजाब से दिल्ली तक फैला है नेटवर्क

नई दिल्ली : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 50 किलोग्राम अफगान Heroin और 47 किलोग्राम अन्य नशीले पदार्थ समेत 30 लाख की नकदी के साथ एक अंतरराष्ट्रीय गैंग का भंडाफोड़ किया है। एजेंसी ने इस कार्रवाई में दिल्ली के जामिया नगर इलाके से भी एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एनसीबी का दावा है कि यह गैंग पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली राज्यों सहित पूरे उत्तरी क्षेत्र के मादक पदार्थों के तस्करों से जुड़ा हुआ है।

एनसीबी के उप महानिदेशक (संचालन) संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 50 किलो अफगान हेरोइन, 47 किलो अन्य नशीले पदार्थों समेत 30 लाख की नकदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी जामिया नगर इलाके से हुई है।

एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में स्थित भारत-अफगान गैंग, जिसका उत्तर भारतीय क्षेत्रों के साथ-साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान सहित अन्य देशों में संबंध हैं, के साथ जुड़ा हुआ मामला है। सिंह ने कहा कि Heroin की तस्करी अंतरराष्ट्रीय तस्करों द्वारा समुद्र और जमीन मार्गों से कपड़ा, मसाले और अन्य सामानों के आयात की आड़ में भारत में की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि ये गैंग समुद्री और साथ ही भूमि सीमा मार्गों के माध्यम से भारत में माल की तस्करी कर रहे थे, जिसमें कई वैध सामानों के साथ Heroin की तस्करी की जाती थी। बाद में कुछ अफगान नागरिकों की मदद से भारतीय तस्करों द्वारा उन सामानों से हेरोइन निकाली जाती खी। पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए कई छापे मारे गए और अभी भी जारी हैं। यह गैंग पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली राज्यों सहित पूरे उत्तरी क्षेत्र के मादक पदार्थों के तस्करों से जुड़ा हुआ है।

एनसीबी के अनुमान के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 किलो अफगान Heroin की कीमत करीब 350 करोड़ रुपये है, जबकि 47 किलो अन्य मादक पदार्थ पहचान के लिए एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दुबई का एक व्यक्ति भारत में इस गैंग को चला रहा था और वह भारत के कुछ स्थानों पर हेरोइन का निर्माण और उसमें मिलावट भी कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *