नई दिल्ली संसद के मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए मणिपुर की घटना पर दुख जताया है। पीएम ने कहा कि मणिपुर में दोनों बेटियों के साथ जो हुआ वो बेहद दुखद है और इस घटना ने पूरे देश का सिर झुका दिया है।
पीएम बोले- संसद का सदुपयोग करें सांसद
इससे पहले पीएम मोदी ने संसद सत्र के आगाज को लेकर कहा कि सभी सांसदों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और जनता के लिए सदन का सदुपयोग करना होगा।
प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सांसद लोक कल्याण के मुद्दों पर चर्चा के लिए संसद के मानसून सत्र का उपयोग करेंगे और कहा कि चर्चा जितनी तेज होगी, जनहित में उतना ही बेहतर परिणाम निकलेगा।
पीएम ने कहा कि आज जब हम लोकतंत्र के इस मंदिर में सावन के पवित्र महीने में मिल रहे हैं, मुझे विश्वास है कि सभी सांसद मिलकर इसका उपयोग लोगों के अधिकतम कल्याण के लिए करेंगे और सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे।