• Sun. Jan 25th, 2026

महिला अपराधों को लेकर Congress ने रखा उपवास

ByJanwaqta Live

Aug 19, 2024

नैनीताल । उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर रक्षाबंधन के दिन हल्द्वानी में Congress कार्यकर्ताओं ने मौन उपवास रखा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और Congress विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर पार्क में मौन उपवास रखा।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद वह उपवास पर बैठ गये। उपवास के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार अपराध बढ़ रहे है। उन्होने कहा कि प्रदेश की राजधानी देहरादून में ही बेटियां सुरक्षित नहीं है जिस तरह से आईएसबीटी के पास नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हुई है उससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गयी है प्रदेश का कोई ऐसा जनपद नहीं है जहां रोजाना महिलाओं के साथ रेप और अत्याचार जैसी घटनाएं न हो रही हो, गैरसेंण में होने वाले विधानसभा सत्र में Congress प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सदन में आवाज उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *