• Sun. Jan 25th, 2026

महिला अधिवक्ता Suicide मामले में कोतवाली का किया घेराव

ByJanwaqta Live

Aug 22, 2024

नैनीताल । हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली एक युवा महिला अधिवक्ता के Suicide किये जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। मामले में हिन्दुवादी संगठनों व साथी वकीलों ने कोतवाली को घेराव कर जांच की मांग की गयी है, आरोप है कि यह लव जेहाद का मामला है।
इस संबंध में नगर कोतवाली में प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नितिन कार्की ने बताया कि करीब 22 वर्षीय युवा महिला अधिवक्ता उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करती थी। बुधवार को उसके पिता नगर में आये थे और बेटी के लिये पेइंग गेस्ट सुविधा ढूंढ रहे थे। उन्होंने बताया था कि उनकी पुत्री बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पीछे दिलावर नाम के व्यक्ति के घर में तीनकृचार अन्य लड़कियों के साथ अनस नाम के युवक के साथ रहती है। अनस उसे परेशान कर रहा है। इसके कुछ घंटों बाद ही उन्होंने दूरभाष पर बेटी द्वारा काशीपुर में Suicide करने की जानकारी दी।
मामले में पहले बीती देर रात्रि और फिर गुरूवार की सुबह मल्लीताल कोतवाली में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री विवेक वर्मा, जय श्री राम सेवादल के मनोज कुमार व ग्वल सेवा संगठन के नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने तहरीर देकर मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं, और कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *