• Mon. Jan 26th, 2026

दो दिन में धंस गई बाजार में बनाई गई टाइल्स रोड, हंगामा

ByJanwaqta Live

Sep 18, 2024

हरिद्वार,। पुराना रेलवे रोड स्थित बाजार में दो दिन पूर्व बनाई सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। गुस्साएं व्यापारियों ने नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाया साथ ही फिर से दो दिन में सड़क बनाने की मांग की गयी।
प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने कहा कि कुछ दिनों पहले रातों रात बजार की मेन रोड को बनाने के लिए तोड़ दिया गया था। जिसके बाद पिछले बुधवार को व्यापारी नगर निगम पहुंचे और एई से मिलकर तोड़ी गई सड़क की जगह तारकोल की सड़क बनाए जाने की मांग की। व्यापारियों के अनुसार मांग के बावजूद भी टाइल्स रोड बनाने का काम शुरू किया गया जिसका फिर व्यापारियों ने विरोध किया। व्यापारियों का कहना है कि व्यापारियों ने निगम अधिकारियों को बताया था कि अनाज मंडी और मेन बाजार होने के कारण इस मार्ग से लोडिंग वाहनों का आवागमन होता है और यहां टाइल्स रोड ज्यादा नहीं रुक पाएगी लेकिन इसके बाद भी टाइल्स रोड बनाई गई जिसका नतीजा यह हुआ कि सड़क दो दिनों में ही धंस गई। वहीं व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया और सड़क को फिर से नए सिरे से बनाए जाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि अगर सड़क का निर्माण फिर से शुरू नही होता तो वह बाजार की सड़क जाम कर धरने पर बैठेंगे। इस मौके पर आशु गुप्ता, अजरार, नदीम, अमित, राजीव, चांद, तोशिफ,सनी, हारून, रोबिन,आशिफ, सुंदर भटनागर, मुत्तलिब, वसीम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *