• Wed. Jan 21st, 2026

रजत जयंती पर पपड़ासू गोसदन में पशु चिकित्सा शिविर का वृहद आयोजन

ByJanwaqta Live

Nov 6, 2025

रुद्रप्रयाग,। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती सप्ताह समारोह के तहत पशु पालन विभाग की ओर से पशु चिकित्सा, जागरूकता शिविर, चारा बीज वितरण एवं वृहद टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ से सटे पपड़ासू गांव में किया गया। कार्यक्रम में गौ रक्षा विभाग की टीम भी शामिल रही।
विकासखण्ड जखोली के पपड़ासू गांव में आयोजित कार्यक्रम में सभी गोवंशों को सामूहिक दवापन किया गया, जिससे उनके पेट के कीड़े खत्म हो जांए और बाहरी परिजीवी भी उन्हें कोई नुकसान ना पहुंचाएं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय प्रकाश ने बताया कि जानवरों को दवापन करने से कई फायदे होते हैं, जिनमें बेहतर स्वास्थ्य, वजन बढ़ना, उत्पादन में वृद्धि और रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार शामिल है। यह पशुओं को कृमि संक्रमण से बचाता है, जिससे दस्त, एनीमिया और वजन कम होने जैसी समस्याएं नहीं होती और यह मनुष्यों में फैलने वाली कुछ बीमारियों को भी रोकता है। कार्यक्रम के दौरान खुरपका व मुहपका रोग से बचाव को लेकर टीकाकरण किया गया, जबकि बीमार पशुओं का उपचार भी किया गया। कार्यक्रम में गौ रक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रोहित डिमरी ने कहा कि पपड़ासू गांव में पशु पालन विभाग की निगरानी में पचास के करीब निराश्रित गौवंश की सेवा की जा रही है। इनके संरक्षण और संवर्द्धन को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। इस मौके पर पशुपालन विभाग के पशुधन प्रसार अधिकारी राजेन्द्र मनवाल, गौ रक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रोहित डिमरी, जिला महामंत्री विमल चौहान, जिला उपाध्यक्ष दीपक नौटियाल, संदीप कोठारी, अंकित राणा, प्रवीन रावत, नवीन रावत सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *